यूपी: कोरोना के 227 मामले, जमात के 94 लोग संक्रमित, CM योगी ने दिए इलाज के निर्देश

उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात के कारण कोरोना मामले की संख्या बढ़ गई है. यूपी में कोरोना से संक्रमित तबलीगी जमात के 94 लोग हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके इलाज के लिए निर्देश दिए हैं. अभी तक प्रदेश में कुल 227 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं.


उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात के 1281 लोग चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 306 विदेशी हैं. वहीं 227 में से 94 कोरोना मरीज तबलीगी जमात के हैं. तबलीगी जमात के कारण दो दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.


प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा, इनमें से अब तक 21 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में कुल 3029 लोगों को क्वारनटीन किया गया है.


वहीं अब तक जितने भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं उन जगहों पर इंफेक्शन लोड खत्म करने का भी काम किया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना के खतरा को देखते हुए यूपी में कुल तय 11000 कैदियों में से 10 हजार कैदी अब तक छोड़े जा चुके हैं.